रेलवे स्टेशन पर हादसे में यह हुए घायल

आरिफ नगर निवासी नाईत जहां (40) पत्नी अजहर खान, उनका बेटा अयान (18), नाजिया (40) पत्नी आदर खान जेल रोड निवासी समीमुर्रहमान (40), खलीलुर्रहमान (38), मंगलवारा छावनी निवासी खालिद बेग (38), विदिशा, अहीर मोहल्ला निवासी मरियम (20) पत्नी एजाजुर्रहमान और निवासी अनुपम शर्मा (31) शामिल हैं। इनके अलावा एक और व्यक्ति मामूली घायल हुआ था।